आप पीवीसी आधार कार्ड आनलाइन कैसे आर्डर कर सकते हैं । हमने जो पीवीसी आधार कार्ड और किया था वो आ गया है । इस कार्ड के साथ में एक वेलकम लैटर है जिसमें बताया गया है
आप पीवीसी आधार कार्ड आनलाइन कैसे आर्डर कर सकते हैं |
कि इस कार्ड में कहां पर क्या है । जैसे कि यहां पर यीशु डेट है और इसमें एक इनविजिबल लोगो दिया गया है । एक घोस्ट इमेज है और इसमें एक होलोग्राम भी दिया गया है ।
मदर की ये आधार कार्ड बहुत सिक्योर है और ये है पीवीसी आधार कार्ड यानि प्लास्टिक आधार कार्ड । ये प्लास्टिक का बना हुआ है इसलिए जल्दी से खराब नहीं होगा
और सिक्योरिटी के लिए इसमें होलोग्राम घोस्ट इमेज और इनविजिबल लोगो दिया गया है । देखने में ये कार्ड काफी खूबसूरत है इसलिए आपको मंगा लेना चाहिए ।
इसके लिए आपको फिफ्टी रूपी इसका चार्ज देना होगा और आप ऑनलाइन मंगा सकते हैं जिसका प्रोसेस मैंने एक वीडियो में बताया हुआ है । अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब भी आप इसको ऑर्डर कर सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment