लाइव भाषण में झूठ बोल रहे थे ट्रंप, अमेरिकी टीवी चैनलों ने बंद किया प्रसारण, क्या भारतीय मीडिया भी ऐसा कर सकता है?
लाइव कवरेज को बंद करने वाले चैनलों का कहना है कि ट्रंप चुनावों में अपनी हार को देखते हुए कई मनगढ़ंत आरोप लगा रहे थे और चैनलों के ज़रिए झूठी फैला रहे थे।
डोनाल्ड ट्रंप का चुनाव संपन्न होने के बाद यह पहला सार्वजनिक संबोधन था।
वहीं एमएसएनबीसी के एंकर ब्रायन विलियम्स ने कहा, ‘ओके, हम यहां पर एक बार फिर से एक असामान्य स्थिति में हैं और न केवल अमेरिका के राष्ट्रपति को टोक रहे हैं बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति के बयानों को सही कर रहे हैं।’
क्या झूठ बोलने पर देश के सबसे बड़े नेता के लाइव कवरेज को रोका जा सकता है? ये सवाल भले ही भारतीय मीडिया पर फिट न बैठता हो, लेकिन बात अमेरिकी मीडिया की करें तो वहां के टीवी चैनलों ने ऐसा कर दिखाया है।
दरअसल, गुरुवार की देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने भाषण के लाइव कवरेज के दौरान एक के बाद एक ‘झूठ’ बोल रहे थे। जिससे आजिज आकर अमेरिका के कई टीवी चैनलों ने उनका लाइव भाषण बंद कर दिया।
अपने 17 मिनट के भाषण के दौरान उन्होंने कई बार भड़काऊ बयान दिए और कई तथ्यहीन दावे किए।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि डेमोक्रेट्स “अवैध वोट” का इस्तेमाल कर “हमसे चुनाव चोरी करने” की कोशिश कर रहे हैं।
सीएनएन के जैक टेप्पर ने कहा, ‘अमेरिका के लिए कितनी दुखद रात है जब उन्हें अपने राष्ट्रपति से यह सुनने को मिल रहा है जो लोगों पर चुनाव पर कब्जा करने का झूठा आरोप लगा रहे हैं।
इसके बाद नेटवर्क ने फौरन राष्ट्रपति के लाइव प्रोग्राम को बंद कर दिया। सीएनएन और एमएसएनबीसी के अलावा NBC और ABC न्यूज ने भी राष्ट्रपति ट्रंप के झूठ से आजिज़ आकर उनके लाइव भाषण को बंद कर दिया।
No comments:
Post a Comment